रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार देर रात साइबर हमले का शिकार हो गई। हैकरों ने वेबसाइट के होमपेज पर आपत्तिजनक भाषा और धमकी भरे संदेश छोड़ दिए, जिससे हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक, इस हैकिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तान से जुड़े एक ग्रुप HOA-X 1137 ने ली है। होमपेज पर पाकिस्तान समर्थक पोस्टर और भारत-पाक सीमा पर हमले की धमकी जैसे संदेश भी दिखे। घटना की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल सर्वर को डाउन कर दिया और वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
वेबसाइट की सुरक्षा बहाल करने के लिए वेब डेवलपर्स की टीम काम में जुट गई है। साथ ही, मामला साइबर सेल और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वेबसाइट का कोई संवेदनशील डेटा चोरी हुआ है या नहीं।
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि देश की शैक्षणिक संस्थाओं की साइबर सुरक्षा कितनी मजबूत है।