हिसार। हरियाणा के औद्योगिक शहर हिसार में एयरपोर्ट टर्मिनल-2 का शिलान्यास आज किया जा रहा है, जिसके साथ ही अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट भी रवाना होगी। इस टर्मिनल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जो वादा किया गया था, उसमें हिसार एयरपोर्ट की शुरुआत एक अहम पहल थी, जिसे आज साकार किया जा रहा है। यह एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तर्ज पर तैयार हो रहा है और इसका लाभ न केवल हरियाणा, बल्कि पंजाब और राजस्थान के लोगों को भी मिलेगा। भविष्य में अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी सप्ताह में तीन दिन उड़ानें शुरू की जाएंगी।
अयोध्या के लिए पहली उड़ान के बारे में जेटली ने कहा कि अब श्रीराम लला के दर्शन के लिए लोगों को 16-18 घंटे की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि सिर्फ दो घंटे में अयोध्या पहुंचा जा सकेगा और लोग सुबह जाकर शाम को घर लौट सकेंगे। इसके किराए भी काफी सुलभ रखे गए हैं।
राजीव जेटली ने कहा कि हिसार एक प्रमुख औद्योगिक शहर है और एयरपोर्ट के बनने से यहां के किसानों, व्यापारियों और उद्योगपतियों सहित हर वर्ग को लाभ मिलेगा। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को मूर्त रूप मिल रहा है।
गौरतलब है कि हिसार एयरपोर्ट 7,200 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है और इसे तीन चरणों में विकसित किया जाएगा, ताकि यह दिल्ली एयरपोर्ट का विकल्प बन सके। इस परियोजना के लिए हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच समझौता भी हुआ है।
जेटली ने बताया कि यहां एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जाएगा, जिसके साथ-साथ होटल, ट्रांसपोर्ट और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और अनुमानित एक लाख से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों को भी इस परियोजना से विशेष लाभ मिलेगा।