नई दिल्ली। अमेरिका के मशहूर हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा विदेशी विद्यार्थियों के नामांकन पर लगाए गए प्रतिबंध की जोरदार आलोचना की है।
चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा झटका करार दिया। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम से न सिर्फ हार्वर्ड, बल्कि अमेरिका भर के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के सपने और भविष्य को गहरा खतरा है। एक हार्वर्ड के गौरवशाली पूर्व छात्र होने के नाते, मैंने शैक्षणिक स्वतंत्रता का समर्थन जताने के लिए हार्वर्ड की टीशर्ट पहन रखी है। मैं पूरी तरह से उन सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के साथ खड़ा हूं, जिनके सपनों पर इस फैसले से ग्रहण लगा है। हमें शैक्षणिक स्वतंत्रता और वैश्विक सहयोग को बचाना होगा।”
इस फैसले के खिलाफ हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने भी ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा दायर किया है, जो इस विवाद को और तेज कर गया है। इस विवाद ने वैश्विक शिक्षा जगत और छात्रों में गहरी चिंता और बहस छेड़ दी है।