हापुड़/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार देर रात हापुड़ में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के घातक शार्प शूटर नवीन को मुठभेड़ में मार गिराया गया। इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के अंकुर और दिल्ली स्पेशल सेल के विजेंद्र भी घायल हुए हैं।
पुलिस ने नवीन के कब्जे से बिना नंबर की मोटर साइकिल, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। नवीन कई आपराधिक मामलों में वांछित था और दिल्ली-एनसीआर में बड़े अपराधों को अंजाम देने के लिए सक्रिय था। वह हरियाणा के गुरुग्राम में हुए एक हत्याकांड का मुख्य शार्प शूटर भी था और 26 लाख की डकैती के मामले में दिल्ली पुलिस की सूची में था। लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए वह ठिकाना बदलता रहता था।
नवीन पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका समेत करीब 20 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो मामलों में अदालत ने उसे सजा भी सुनाई थी। वह पूर्वी दिल्ली का गैंगस्टर था और फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था।
एसटीएफ नोएडा के एएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि नवीन की सूचना मिली थी कि वह यूपी-एनसीआर में बड़ी वारदात करने वाला है। पुलिस ने करीब 20 दिनों से उसकी तलाश की। मुठभेड़ के वक्त नवीन ने पुलिस पर फायरिंग की, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नवीन भी घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नवीन की मौत गैंग के अंदरूनी तंत्र और फंडिंग नेटवर्क को तहस-नहस करने में बड़ी सफलता साबित होगी। यह मुठभेड़ यूपी पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।