हरदोई। शादी के खुशियों से भरे पल एक भयानक हादसे में तब्दील हो गए जब उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बारात लेकर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिऱी। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना शनिवार तड़के लगभग 3 बजे थाना मझिला के कुसमा गांव से शादी कर वापस पाली लौट रहे बारातियों की कार भुप्पा पुरवा मोड़ पर तेज रफ्तार में अचानक अनियंत्रित हो गई और कार खाई में पलट गई। हादसे की चपेट में आने वालों में जितेंद्र (22), आकाश (18), सिद्दार्थ (6), रामू (35), उदय वीर (23) और जौहरी (40) शामिल हैं, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज मिश्र ने बताया कि घायलों को तुरंत सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार वालों के प्रति संवेदना जताई है।
बारात के रास्ते में हुए इस जानलेवा हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है, जहां परिजन और ग्रामीण हादसे के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं।