मुंबई। देश के सर्राफा बाजारों में आज फिर से सुनहरी चमक देखने को मिली है। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना हुआ है। निवेशकों की खरीदारी और वैश्विक संकेतों के चलते सोना आज 840 से 920 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया, जबकि चांदी भी दमकती नजर आई।
दिल्ली समेत देश के तमाम बड़े शहरों में 24 कैरेट सोना 99,330 रुपये से लेकर 99,480 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं 22 कैरेट सोना भी 91,050 से 91,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में बिक रहा है।
चांदी भी आज खरीदारों को चौंकाने में पीछे नहीं रही। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो:
- दिल्ली में 24 कैरेट सोना 99,480 रुपये और 22 कैरेट 91,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
- मुंबई में यह क्रमशः 99,330 रुपये और 91,050 रुपये पर बिक रहा है।
- अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 99,380 रुपये और 22 कैरेट 91,100 रुपये पर है।
- चेन्नई और कोलकाता दोनों में 24 कैरेट सोना 99,330 रुपये और 22 कैरेट 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
- लखनऊ और जयपुर में 24 कैरेट सोना 99,480 रुपये और 22 कैरेट 91,200 रुपये पर पहुंच गया।
- पटना में 24 कैरेट सोने का भाव 99,380 रुपये और 22 कैरेट का 91,100 रुपये रहा।
दक्षिण भारत के बाजार भी पीछे नहीं हैं। बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर जैसे शहरों में भी सोना आज 24 कैरेट के लिए 99,330 रुपये और 22 कैरेट के लिए 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
लगातार बढ़ती कीमतों ने न सिर्फ निवेशकों का ध्यान खींचा है, बल्कि त्योहार और शादी-ब्याह के मौसम से पहले सोने की खरीदारी की रफ्तार भी तेज कर दी है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों की मजबूती और घरेलू मांग में तेजी इसके पीछे मुख्य कारण हैं।