नई दिल्ली। सोने की चमक लगातार दूसरे दिन फीकी पड़ गई है। घरेलू सर्राफा बाजार में आज एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जिससे खरीदारों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 400 से 440 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे आई है। देशभर के प्रमुख शहरों में आज यह कीमती धातु 97,040 से 97,190 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में बिक रही है। वहीं, 22 कैरेट सोना भी 88,950 से 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है।
चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी आज हल्की नरमी दर्ज की गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।
अगर शहरों की बात करें तो—
- दिल्ली में 24 कैरेट सोना 97,190 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 97,040 रुपये और 22 कैरेट 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
- अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 97,090 रुपये और 22 कैरेट 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
- चेन्नई और कोलकाता दोनों जगह 24 कैरेट सोना 97,040 रुपये और 22 कैरेट सोना 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
लखनऊ, पटना और जयपुर के बाजारों में भी यही ट्रेंड बना हुआ है, जहां 24 कैरेट सोना 97,190 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
दक्षिण और पूर्व भारत के बाजार भी इस गिरावट की चपेट में हैं। बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में आज 24 कैरेट सोना 97,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव और डॉलर की मजबूती के चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। यदि यह ट्रेंड जारी रहा तो आने वाले दिनों में खरीदारों को और राहत मिल सकती है।
