GOLD, SILVER

सोने की चमक लौटी, दो दिन की गिरावट के बाद दाम में आई तेजी; चांदी के भाव स्थिर

नई दिल्ली। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज सोना फिर से चमक उठा है। दो दिनों की गिरावट के बाद सोने की कीमतों में आज जोरदार उछाल देखने को मिला है। आज सोना प्रति 10 ग्राम 250 से 270 रुपये तक महंगा हो गया है, जिससे खरीदारों और निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ गई है।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई से लेकर लखनऊ, जयपुर और अहमदाबाद तक, देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना अब 97,310 से 97,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमतें 89,200 से 89,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में बनी हुई हैं।

राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 97,460 रुपये और 22 कैरेट 89,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। मुंबई और कोलकाता में सोना 97,310 रुपये (24 कैरेट) और 89,200 रुपये (22 कैरेट) पर स्थिर है। इसी तरह चेन्नई, अहमदाबाद और पटना में भी सोने के दाम लगभग समान हैं।

लखनऊ और जयपुर में भी कीमतें ऊंचाई पर बनी हुई हैं — 24 कैरेट सोना 97,460 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।

दक्षिण भारत के बाजारों की बात करें तो बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में भी सोना आज महंगा हुआ है। इन शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,310 रुपये और 22 कैरेट की 89,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की गई है।

वहीं दूसरी ओर, चांदी की चमक आज थोड़ी फीकी रही। दिल्ली के बाजार में यह आज भी 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी हुई है। चांदी के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक बाजारों में मांग बढ़ने और निवेशकों की सतर्क वापसी के कारण सोने के दामों में यह तेजी देखने को मिल रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में यह कीमती धातु क्या रुख अपनाती है।

PM MODI

प्रधानमंत्री मोदी का पटना आगमन: एयरपोर्ट से रोड शो, फिर BJP प्रदेश कार्यालय में चुनावी रणनीति पर बैठक

BSE, NSE, MARKET

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार फिसला, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में