नई दिल्ली। देश के सर्राफा बाजारों में आज सोने ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। कीमतों में आई तेज़ी के चलते 24 कैरेट सोने का भाव 450 रुपये से 490 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गया है। नतीजा यह है कि देशभर के प्रमुख शहरों में सोना अब 98,130 रुपये से लेकर 98,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमतें 89,950 रुपये से लेकर 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक दर्ज की गई हैं।
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना 98,130 से 98,280 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,950 से 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 98,280 रुपये और 22 कैरेट का 90,100 रुपये है। मुंबई में ये क्रमशः 98,130 और 89,950 रुपये हैं। वहीं चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी रेट्स लगभग इसी स्तर पर बने हुए हैं। जयपुर, पटना और लखनऊ में भी सोने की कीमतें ऊंचाई पर हैं।
वहीं दूसरी ओर चांदी ने आज ठहराव बनाए रखा है। दिल्ली सहित देशभर में इसकी कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी हुई है।
देश के दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा की राजधानियों — बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में भी आज सोना महंगा हुआ है। यहां 24 कैरेट सोना 98,130 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।
अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए थोड़ा महंगा पड़ सकता है। वहीं निवेश के नजरिए से देखें तो सोने में आई यह तेजी एक बार फिर इसके सुरक्षित विकल्प होने की पुष्टि कर रही है।