ED

सोना तस्करी कांड में नया मोड़: कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर के संस्थानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी

तुमकुर। कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ईडी ने बुधवार को भी उनके स्वामित्व वाले सिद्धार्थ शैक्षणिक संस्थानों पर छापेमारी जारी रखी। कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने कुल 16 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है।

ईडी की यह कार्रवाई जेल में बंद अभिनेत्री रान्या राव से जुड़ी सोना तस्करी मामले की जांच के तहत हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स पर यह आरोप है कि एक प्रभावशाली व्यक्ति के निर्देश पर ट्रस्ट के जरिए रान्या राव के क्रेडिट कार्ड में 40 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। इस फंड ट्रांसफर को लेकर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है।

जांच एजेंसी अब इस फंडिंग के पीछे के नेटवर्क, मकसद और उसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश में है। छापेमारी से जुड़े हर अपडेट पर निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि इस पूरे प्रकरण का सीधा संबंध राज्य के गृहमंत्री से जुड़ा होना इसे और भी सनसनीखेज बना रहा है।

INDIAN, ARMY

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी ने करणी माता के दरबार में टेका मत्था, बच्चों से की मुलाकात