GOLD, SILVER

सोना-चांदी के दामों में ठहराव, सर्राफा बाजार में बनी रही स्थिरता

मुंबई। लगातार गिरावट के बाद आज देश के सर्राफा बाजार में एक ठहराव देखने को मिला है। सोमवार को सोना और चांदी के दामों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं दर्ज किया गया। निवेशकों और खरीदारों की नजरें जहां कीमतों में फिर से उठाव की उम्मीद पर टिकी हुई हैं, वहीं आज बाजार बिल्कुल स्थिर नजर आया।

दिल्ली से लेकर मुंबई, चेन्नई से कोलकाता और लखनऊ से जयपुर तक सभी प्रमुख शहरों में आज 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये से 97,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार करता दिखा। वहीं 22 कैरेट सोना 89,290 से 89,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रहा।

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,560 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 89,440 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में भी यही रुझान देखने को मिला, जहां 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका रहा।

चांदी के बाजार में भी कोई हलचल नहीं हुई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 1,07,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर स्थिर रही।

लखनऊ, पटना, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर जैसे शहरों में भी आज के दिन न सोने के दाम में कोई बदलाव हुआ और न ही चांदी के। इन शहरों में 24 कैरेट सोना 97,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 89,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता रहा।

विशेषज्ञों की मानें तो वैश्विक बाजारों से कोई खास संकेत न मिलने और घरेलू मांग में स्थिरता के कारण फिलहाल सोना-चांदी के भाव में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। अब सभी की निगाहें आने वाले कारोबारी सत्रों पर टिकी हैं कि क्या यह स्थिरता टूटेगी या फिर कीमतों में नया रुझान दिखाई देगा।

BSE, NSE, MARKET

शेयर बाजार में हलचल: शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में लौटा बाजार

NIRMALA SITHARAMAN

डिजिटल इंडिया अब सिर्फ योजना नहीं, बना जन आंदोलन : निर्मला सीतारमण