सूरत/अहमदाबाद। सूरत के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग को 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इसे पूरी तरह काबू में नहीं किया जा सका है। आग के कारण कपड़ा व्यापारियों में भारी चिंता है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो सकता है।
40 से अधिक दमकल गाड़ियां और दर्जनों फायर ब्रिगेड कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं। लेकिन बेसमेंट से शुरू हुई यह आग धीरे-धीरे पूरी मार्केट में फैल गई, जिससे 850 से अधिक दुकानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें से करीब 450 दुकानें जलकर राख हो चुकी हैं।
व्यापारियों की चिंता, राहत की मांग
कपड़ा व्यापारी नरेश जैन ने सरकार से आर्थिक राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने कहा कि सूरत के व्यापारी भारी कर चुकाते हैं, इसलिए राज्य सरकार को आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जिन दुकानों में आग नहीं लगी है, उनके मालिकों को महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान निकालने की अनुमति दी जाए।
व्यापारी नेमाराम ने बताया कि आग का दायरा बढ़ता जा रहा है, और यह कहना मुश्किल है कि इसे कब पूरी तरह बुझाया जा सकेगा। उन्होंने आशंका जताई कि इस हादसे से कई व्यापारी सड़क पर आ सकते हैं, क्योंकि उनका सारा माल जलकर खाक हो गया है।
व्यापारी आकाश मालदरेचा ने कहा कि उनकी दो दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं, और ऊपरी मंजिल पर स्थित लगभग सभी दुकानें जलकर राख हो चुकी हैं।
अग्निशमन विभाग की कोशिशें जारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी वसंत पारिख ने बताया कि मार्केट के अंदर का तापमान बहुत अधिक हो गया है, जिससे आग बुझाने में कठिनाई हो रही है। दमकल टीमें हाइड्रोलिक और गैस कटर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। अब तक सूरत नगर निगम की 35 दमकल गाड़ियां और आसपास के उद्योगों से 7 अन्य गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। फिलहाल 40 दमकल गाड़ियां राहत कार्य में जुटी हुई हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि आग पर कब पूरी तरह काबू पाया जा सकेगा।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूरत नगर निगम आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर और पुलिस के समन्वय से रिलायंस, ओएनजीसी, हजीरा, एम्स से दमकल और जनशक्ति की मदद ली जा रही है।
अग्निशमन विभाग की सूचना के बाद स्मीमेर अस्पताल में एक एम्बुलेंस भेजी गई है और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीमों को तैयार रखा गया है।
फिलहाल नगर निगम आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, और आग को जल्द से जल्द बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।