प्रयागराज। स्व. सुरेश गोयल स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट का पहला संस्करण रविवार को क्रीड़ा भारती के सहयोग और आर.पी. गुप्ता लोहे वाले के समर्थन से संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
इस टूर्नामेंट में पुरुष युगल में विजेता रहे अनुराग सिंह और भीम यादव, जबकि उपविजेता रहे अम्बर गुप्ता और दिव्यांशु सिंह। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष युगल में पुलकित श्रीवास्तव और अरविंद श्रीवास्तव विजेता रहे, जबकि उपविजेता रहे मनोज कुमार सिंह लोकेश और मनीष श्रीवास्तव। 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल मुकाबले में सुधीर कुमार शुक्ल ने विजेता के रूप में प्रतिष्ठा हासिल की, जबकि छोटे लाल उपविजेता रहे।
टूर्नामेंट के मुख्य रेफरी लिटिल यादव ने आयोजन को निष्पक्ष और सटीक तरीके से संचालित किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में यह प्रतियोगिता और भी भव्य रूप में आयोजित होगी, जिससे नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
यह टूर्नामेंट स्व. सुरेश गोयल की खेल और समाज सेवा में योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उनका योगदान खेल और समाज के लिए अमूल्य था, और इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नए खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और बैडमिंटन को व्यापक स्तर पर लोकप्रिय बनाना था।