सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज 2025: कार्लसन की गैरमौजूदगी में प्रज्ञानानंद बने खिताब के प्रमुख दावेदार

नई दिल्ली: ग्रैंड चेस टूर के शानदार टूर्नामेंट सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज 2025 का आगाज शनिवार से होने जा रहा है। इस बार खास बात ये है कि नॉर्वे के सुपरस्टार मैग्नस कार्लसन प्रतियोगिता से बाहर हैं, और उनकी अनुपस्थिति में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद को अब सबसे बड़ा खिताब दावेदार माना जा रहा है।

भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में आर. प्रज्ञानानंद और अरविंद चिथंबरम भाग ले रहे हैं। कार्लसन के न होने से मुकाबला पूरी तरह से खुला हो गया है, और प्रज्ञानानंद की तेज़ी से खेलने की क्षमता उन्हें इस फॉर्मेट में बेहद खतरनाक खिलाड़ी बनाती है। इस साल टाटा स्टील मास्टर्स में विश्व चैंपियन डी. गुकेश को हराकर प्रज्ञानानंद ने खिताब जीता था, जिससे उनका आत्मविश्वास और भी बुलंद हो गया है।

अरविंद चिथंबरम ने प्राग मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन कर वाइल्ड कार्ड एंट्री हासिल की है। उनके लिए यह टूर्नामेंट एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है, जहां उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ियों से मुकाबला करना होगा।

फ्रांस के अलीरेजा फिरूज़जा को भी खिताब के प्रमुख दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि उनके साथी खिलाड़ी मैक्सीम वाचिए-लाग्रेव भी फ्रेंच चेस की शान को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरेंगे। पोलैंड के डूडा और अमेरिका के लेवोन अरोनियन भी इस खिताबी दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

मैग्नस कार्लसन, जो अब क्लासिकल चेस में रुचि कम होने की बात स्वीकार चुके हैं, इस बार टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। वह अब फ्रीस्टाइल चेस में अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हाल ही में लगातार दो टूर्नामेंट जीत चुके हैं।

पुरस्कार राशि की बात करें तो इस टूर्नामेंट में कुल 1,75,000 अमेरिकी डॉलर की राशि दांव पर लगी है, साथ ही पूरे सीजन के अंत में ग्रैंड प्राइज का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। हर टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर अंक मिलते हैं, जो अंत में ग्रैंड चेस टूर के विजेता का निर्धारण करेंगे।

मैड्रिड ओपन से हटा कार्लोस अल्कराज, चोट बनी बड़ी रुकावट

आईपीएल 2025: आरसीबी ने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की