📉 सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट, निवेशकों की उड़ी नींद
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज सुबह से ही हाहाकार मचा हुआ है। सीमापार बढ़ते तनाव और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने ऐसा भूचाल लाया कि महज पहले सत्र में ही निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
बाजार खुलने के शुरुआती मिनटों में हल्की तेजी जरूर दिखी, लेकिन जल्द ही बिकवाली का दबाव ऐसा टूटा कि सेंसेक्स 1,500 अंक फिसल कर 78,605 तक गिर गया, जबकि निफ्टी भी 500 अंक लुढ़क कर 23,847 के स्तर तक पहुंच गया।
हालांकि सत्र के अंत तक थोड़ी रिकवरी देखने को मिली—सेंसेक्स 240 अंकों की वापसी कर 78,848 पर और निफ्टी 100 अंकों की वापसी कर 23,951 पर कारोबार करता दिखा। लेकिन तब तक स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी क्रमशः 2.75% और 2.35% की गिरावट के साथ लाल हो चुके थे।
🧨 क्यों आया इतना भारी भूचाल?
विशेषज्ञों का मानना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव ने बाजार की सांसें फुला दी हैं। साथ ही, विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और ऊँचे स्तरों पर मुनाफावसूली ने आग में घी का काम किया।
📊 धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी के मुताबिक, निवेशक किसी भी सौदे से पहले संभावित सैन्य प्रतिक्रिया का आकलन करने में लगे हैं। इसी कारण बड़े सौदे टाले जा रहे हैं, जिससे बाजार में अनिश्चितता हावी है।
💬 खुराना सिक्योरिटीज के सीईओ रवि चंदर खुराना ने कहा, “पिछले सात कारोबारी दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी—सेंसेक्स 6,400 अंक और निफ्टी लगभग 1,960 अंक उछले थे। ऐसे में अब मुनाफा वसूली लाजिमी है।”
📉 कमजोर कंपनियों के नतीजे, बॉन्ड मार्केट का हाई वैल्यू ज़ोन में पहुंचना, और लिवाली की धीमी चाल—इन तमाम फैक्टर्स ने मिलकर आज के बाजार को कर दिया धड़ाम!
