CM YOGI

सीएम योगी बोले: वक्फ कानून से ज़मीन कब्जे पर लगेगी रोक, बंगाल की स्थिति पर उठाए सवाल

हरदोई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई ज़िले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने माधौगंज स्थित रुइया गढ़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलिदानी राजा नरपत सिंह के शौर्य दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और जनसभा को संबोधित किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ कानून में किए गए संशोधन से ज़मीनों पर अवैध कब्जों की समस्या रुकेगी, जिससे विपक्ष को तकलीफ हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल अपने हितों की चिंता करता है और जनता को गुमराह कर रहा है, जबकि सरकार संविधान में विश्वास रखते हुए विकास की राह पर चल रही है।

वापस मिली ज़मीन पर होंगे जनहित के काम

मुख्यमंत्री ने बताया कि वक्फ संशोधन कानून के तहत जो ज़मीनें वापस मिलेंगी, वहां अस्पताल, गरीबों के लिए आवास, स्कूल, विश्वविद्यालय और निवेश से जुड़े प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरदोई में सीएम आवास योजना के तहत हज़ारों लोगों को मकान मिले हैं और आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी जन-जन तक पहुंच रहा है।

विकास के साथ विरासत का संरक्षण भी जरूरी

सीएम योगी ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे राशन वितरण, रोजगार सृजन, पीएम किसान सम्मान निधि और लखपति दीदी, आम जनता को लाभ पहुंचा रही हैं। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करते हुए युवाओं की कौशल क्षमता को बढ़ावा देना जरूरी है। 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा।

बंगाल में अराजकता पर जताई चिंता

मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य हिंसा की चपेट में है और वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दंगाइयों को ‘शांतिदूत’ बताया जा रहा है और उन्हें खुली छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद पिछले एक सप्ताह से अशांति झेल रहा है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। ऐसी अराजकता पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए।

BAARISH, MONSOON, RAIN

इस बार जमकर बरसेगा पानी! मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, पढ़ें पूरा अपडेट

RAHUL GANDHI, SONIA GANDHI, CONGRESS

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम शामिल