A. P. J. Abdul Kalam

सिल्वर स्क्रीन पर आएगा भारत के ‘मिसाइल मैन’ का जीवन, ओम राउत बनाएंगे डॉ. कलाम की बायोपिक – सुपरस्टार धनुष निभाएंगे मुख्य भूमिका

मुंबई। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और देश के सबसे प्रेरणादायक वैज्ञानिकों में से एक, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जिंदगी अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी। ‘रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन’ तक की इस ऐतिहासिक और भावनात्मक यात्रा को फिल्म में उतारने जा रहे हैं ‘तानाजी’ और ‘आदिपुरुष’ फेम निर्देशक ओम राउत। फिल्म का नाम होगा – ‘कलाम – भारत के मिसाइल मैन’, और खास बात यह है कि इस ऐतिहासिक किरदार को निभाएंगे साउथ के सुपरस्टार धनुष।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक ओम राउत ने इस फिल्म का ऐलान किया और टाइटल पोस्टर भी साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक… एक महान आत्मा की प्रेरणादायक यात्रा अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी। बड़े सपने देखो, ऊंची उड़ान भरो।”

यह फिल्म डॉ. कलाम की सोच, संघर्ष और सफलता की उस कहानी को दर्शाएगी, जिसने न सिर्फ भारतीय विज्ञान को नई ऊंचाई दी, बल्कि करोड़ों युवाओं को प्रेरणा का नया रास्ता दिखाया।

⭐ फिल्म के पीछे मजबूत टीम:

‘कलाम’ का निर्माण कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े नाम – भूषण कुमार, अभिषेक अग्रवाल और अनिल सुंकारा। वहीं, धनुष जैसे दमदार अभिनेता को मुख्य भूमिका में कास्ट करना फिल्म की उम्मीदों को और भी ऊंचा कर रहा है।

🎬 आदिपुरुष के बाद ओम राउत की नई परीक्षा

ओम राउत की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की थी, वहीं उसे डायलॉग्स और वीएफएक्स को लेकर खूब आलोचना झेलनी पड़ी। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बीच अब वे ‘कलाम’ के जरिए एक नई शुरुआत कर रहे हैं।

क्या ‘कलाम’ ओम राउत को वापसी का सुनहरा मौका दे पाएगी? क्या यह फिल्म डॉ. कलाम की विरासत को सही सम्मान दे पाएगी?

ये सवाल अब दर्शकों की उत्सुकता का हिस्सा हैं, और फिल्म की पहली झलक ने ही इसे साल की सबसे चर्चित बायोपिक बना दिया है।

अब इंतजार है उस दिन का जब मिसाइल मैन की यह प्रेरणादायक कहानी सिनेमाघरों में इतिहास रचेगी।

ATHIYA SHETTY, BOLLYWOOD

मां बनने के बाद अथिया शेट्टी ने कहा बॉलीवुड को अलविदा, सुनील शेट्टी ने किया खुलासा

DEEPIKA PADUKONE, BOLLYWOOD

संदीप रेड्डी वांगा से नहीं बन पाई बात इसलिए ‘स्पिरिट’ से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण