सिद्धार्थनगर: खुनवा बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थाई युवती गिरफ्तार, दो अन्य भी हिरासत में

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित खुनवा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने थाईलैंड की एक संदिग्ध युवती को गिरफ्तार किया है। युवती नेपाल की एक बस से आईडी बदलकर दिल्ली जा रही थी। एसएसबी ने दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, थाई युवती नेपाली ट्रैवेल कंपनी “सृष्टि ट्रैवेल्स” की एक बस से काठमांडू से दिल्ली जा रही थी। बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान उसकी आईडी पर शक होने पर जवानों ने पूछताछ की। भाषा की असमानता के चलते शक और गहरा गया। बाद में जांच में पुष्टि हुई कि युवती थाईलैंड की निवासी है और वह नेपाल में वीजा पर आई थी।

फिलहाल युवती से पूछताछ के लिए थाई भाषा के जानकार अनुवादक को नेपाल स्थित थाई मंदिर से बुलाया गया है। एसएसबी ने उसे आगे की जांच के लिए शोहरतगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है।

एसएसबी की 43वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक अंकुश डांगे अपनी टीम के साथ यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर युवती फर्जी पहचान के साथ भारतीय सीमा में क्यों दाखिल होना चाहती थी।

गौरतलब है कि हाल ही में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अवैध सामानों की बरामदगी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें दिल्ली पहुंचने वाली बसों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट और तस्करी का माल पकड़ा गया है।

पकड़ी गई युवती की पहचान 27 वर्षीय योवलक पुत्री नगामफट, निवासी थाईलैंड के रूप में हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय के अनुसार, इस मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इसी खुनवा बॉर्डर से सीमा हैदर नामक महिला ने भारत में प्रवेश किया था।

हरित चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू: प्लास्टिक पर रोक, तीर्थयात्रियों को मिलेगा पोषक भोजन

नमो भारत ऐप में जर्नी प्लानर फीचर: अब एक ही प्लेटफॉर्म से पूरी यात्रा की योजना और भुगतान संभव