कोलकाता। सिक्किम के लाचेन जिले में भारतीय सेना के कैंप पर रविवार रात भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें तीन बहादुर जवानों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद से छह अन्य सैनिक लापता हैं और सेना उनकी तलाश में जुटी हुई है।
पूर्वी कमान के प्रवक्ता विंग कमांडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि चेटन इलाके में हुआ यह भूस्खलन इतना तेज था कि कई जवान दब गए। हालांकि, चार जवान मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बाहर निकाले गए हैं। शहीद जवानों में हवलदार लखविंदर सिंह, लांस नायक मनीष ठाकुर और पोर्टर अभिषेक लखड़ा शामिल हैं।
सेना की राहत टीमें कठिन भौगोलिक स्थिति और खराब मौसम के बावजूद दिन-रात मेहनत कर रही हैं ताकि लापता सैनिकों को सुरक्षित निकाला जा सके। घटना स्थल पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
भारतीय सेना ने इस हादसे में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, कहा गया है कि सेना संकट की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
सेना ने विश्वास जताया है कि चाहे प्राकृतिक आपदा जैसी चुनौतियाँ आएं, उसकी बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और जवानों की सुरक्षा का संकल्प कभी कमजोर नहीं होगा।
