GOLD- SILVER, SONA- CHANDI

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज तेजी देखने को मिली, जिससे सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। सोना 550 से 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है। इस बढ़त के साथ देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 87,990 रुपये से 88,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच पहुंच गई, जबकि 22 कैरेट सोना 80,660 रुपये से 80,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमत में भी उछाल
आज चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में यह चमकीली धातु 97,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम:

  • दिल्ली: 24 कैरेट – ₹88,140/10 ग्राम, 22 कैरेट – ₹80,810/10 ग्राम
  • मुंबई: 24 कैरेट – ₹87,990/10 ग्राम, 22 कैरेट – ₹80,660/10 ग्राम
  • अहमदाबाद: 24 कैरेट – ₹88,040/10 ग्राम, 22 कैरेट – ₹80,710/10 ग्राम
  • चेन्नई व कोलकाता: 24 कैरेट – ₹87,990/10 ग्राम, 22 कैरेट – ₹80,660/10 ग्राम
  • लखनऊ: 24 कैरेट – ₹88,140/10 ग्राम, 22 कैरेट – ₹80,810/10 ग्राम
  • पटना: 24 कैरेट – ₹88,040/10 ग्राम, 22 कैरेट – ₹80,710/10 ग्राम
  • जयपुर: 24 कैरेट – ₹88,140/10 ग्राम, 22 कैरेट – ₹80,810/10 ग्राम

इसके अलावा, कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजारों में भी सोने के दाम में तेजी देखी गई। बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 87,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: शुरुआती बढ़त गंवाकर सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

CRUDE OIL

क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी, छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचा