AMIT SHAH

सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का आज दिल्ली के लाल किला स्थित माधवदास पार्क में होगा समापन, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला परिसर के माधवदास पार्क में मध्य प्रदेश सरकार के तत्वावधान में आयोजित विक्रमोत्सव के अंतर्गत चल रहे तीन दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का भव्य समापन आज शाम को होगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने जानकारी दी कि समापन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम के अंतिम दिन भी महानाट्य का मंचन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा।

गौरतलब है कि 12 अप्रैल से शुरू हुए इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक समृद्धि के माध्यम से ‘समृद्ध मध्य प्रदेश’ की थीम को आगे बढ़ाना है। आयोजन स्थल पर मध्य प्रदेश की पारंपरिक व्यंजन शृंखला की भी विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है।

मुर्शिदाबाद हिंसा में चार की मौत, राज्यपाल ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और भाजपा ने बाबा साहेब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि