मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसे हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मुकुल देव का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे और बीते कुछ दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया के ज़रिए उनके निधन की पुष्टि करते हुए शोक व्यक्त किया है। मुकुल देव के जाने की खबर से उनके फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
मुकुल देव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 90 के दशक में टेलीविजन सीरीज़ ‘मुमकिन’ से की थी। उन्होंने अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। वे ‘दस्तक’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ और कई अन्य चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे। इसके अलावा वे वेब सीरीज और टीवी धारावाहिकों में भी एक्टिव रहे।
मूल रूप से पंजाब के जालंधर के पास एक गांव से ताल्लुक रखने वाले मुकुल का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता हरिदेव दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त के पद पर थे।
मुकुल देव की सरलता, स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार संवाद अदायगी हमेशा याद की जाएगी। उनके अचानक यूं चले जाने से हिंदी सिनेमा ने एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है।