संसद भवन लॉन में मनाई जाएगी डॉ. अंबेडकर जयंती, राष्ट्रपति समेत कई गणमान्य व्यक्ति देंगे श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती का आयोजन 14 अप्रैल को संसद भवन लॉन स्थित प्रेरणा स्थल पर किया जाएगा। इस समारोह का आयोजन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (डीएएफ) के सहयोग से किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, सांसद, छात्र, विद्वान और आम नागरिकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देने से होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम आम जनता के लिए खुला रहेगा।

डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों को सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही, आम जनता को अलीपुर रोड स्थित डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक (डीएएनएम) तक पहुंचाने के लिए विशेष बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।

डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (डीएएफ):
1992 में स्थापित यह फाउंडेशन डॉ. अंबेडकर के विचारों और संदेशों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कार्य करता है। इसकी स्थापना बाबासाहेब की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में गठित समिति की सिफारिश पर की गई थी।

डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक (डीएएनएम):
यह स्मारक डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और योगदान को समर्पित है। इसमें उनके निजी वस्त्र, पत्र, तस्वीरें, दस्तावेज़ और उनके भाषणों के ऑडियो-विजुअल प्रदर्शनों का संग्रह शामिल है। यह स्मारक एक समाज सुधारक, विद्वान और संविधान निर्माता के रूप में डॉ. अंबेडकर के व्यापक योगदान को दर्शाता है।

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर राष्ट्र ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया स्वागत