मुंबई: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में हैं—but इस बार वजह कुछ खास अच्छी नहीं है। खबर है कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका को बाहर कर दिया गया है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका के बीच शर्तों को लेकर बनी असहमति के चलते ये फैसला लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, दीपिका ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की मोटी फीस और मुनाफे में हिस्सेदारी की मांग रखी थी। साथ ही, उन्होंने शूटिंग के घंटों को लेकर भी खास शर्तें रखीं—जिसमें दिन में केवल 8 घंटे काम करने की बात शामिल थी, जो तकनीकी रूप से करीब 6 घंटे की शूटिंग ही बनती। यही नहीं, दीपिका ने फिल्म की मूल भाषा तेलुगु में डायलॉग्स बोलने से भी इनकार कर दिया था।
इन सभी शर्तों और रवैये से निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा खासे नाराज़ बताए जा रहे हैं। उन्होंने दीपिका के व्यवहार को ‘गैर-पेशेवर’ बताते हुए उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया। गौरतलब है कि ‘स्पिरिट’ में सुपरस्टार प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं और पहले फैंस को उम्मीद थी कि प्रभास-दीपिका की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाएगी। लेकिन अब इस बहुप्रतीक्षित जोड़ी को देखने की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिर गया है।
दीपिका हाल ही में मां बनी हैं और अब दोबारा फिल्मों में सक्रिय होने की तैयारी कर रही हैं। उन्हें ‘कल्कि’ के अगले भाग में देखा जाएगा, जहां उनका एक दमदार रोल देखने को मिल सकता है। हालांकि ‘स्पिरिट’ से उनका बाहर होना उनके प्रशंसकों के लिए जरूर एक झटका है।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि निर्देशक वांगा प्रभास के अपोजिट किस अभिनेत्री को कास्ट करते हैं। क्या कोई नई चेहरा आएगा या किसी दूसरी बड़ी एक्ट्रेस की एंट्री होगी? फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों की निगाहें इस फैसले पर टिकी हैं।
