संघ युवाओं को शाखा से जोड़ने के लिए करेगा विशेष प्रयोग

अलीगढ़/लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रमुख कार्यक्षेत्र उसकी नित्य शाखाएं हैं, और अब संघ युवाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से संगठन से जोड़ने के लिए एक नया प्रयोग शुरू करने जा रहा है। इसके तहत, शाखाओं में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष पहल की जाएगी। संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर राज्य इकाइयों को युवाओं के लिए खास कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिशा में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले विभिन्न जिलों में प्रवास कर रहे हैं। कानपुर के बाद अब संघ प्रमुख का प्रवास ब्रज प्रांत में विशेष महत्व रखता है, जबकि होसबाले लखनऊ में प्रवास करेंगे।

डॉ. मोहन भागवत इन दिनों अलीगढ़ में हैं, जहां वे 21 अप्रैल तक संघ कार्यालय ‘केशव सेवा धाम’ में रहकर संघ पदाधिकारियों से विभिन्न बैठकों में युवाओं के बीच कार्य विस्तार पर चर्चा करेंगे। 19 अप्रैल को वे अलीगढ़ की दो प्रमुख शाखाओं—हीरालाल इण्टर कॉलेज में लगने वाली सनातन शाखा और पंचनगरी में आयोजित आजाद शाखा—का दौरा करेंगे। इन शाखाओं में विद्यार्थी स्वयंसेवकों के साथ संवाद स्थापित करेंगे।

वहीं, लखनऊ में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 20-21 अप्रैल को दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वे 20 अप्रैल को आशियाना स्थित स्मृति उपवन में शाखा टोली के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें मार्गदर्शन देंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है, और सभी कार्यकर्ता गणवेश में शामिल होंगे। होसबाले 21 अप्रैल को गुरु गोखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा सम्मान समारोह में भी हिस्सा लेंगे। लखनऊ विभाग कार्यवाह अमितेश ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल शाखा टोली के कार्यकर्ताओं के लिए है और सार्वजनिक नहीं होगा।

बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: विस्फोटक और हथियारों के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार

नूंह में तब्लीगी जमात का ऐतिहासिक जलसा: 19 से 21 अप्रैल तक फिरोजपुर झिरका में जुटेंगे लाखों लोग