KP SHARMA OLI, NEPAL, PM

श्रीराम जन्मस्थान पर फिर बोले पीएम ओली, कहा- “अयोध्या नहीं, नेपाल है असली जन्मभूमि”

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर भगवान श्रीराम के जन्मस्थान को लेकर विवाद को हवा दी है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दोहराया कि श्रीराम का जन्म भारत के अयोध्या में नहीं, बल्कि नेपाल के चितवन जिले के ठोरी गांव में हुआ था।

अपने बयान में ओली ने यह भी सवाल उठाया कि नेपाल के नेता इस दावे को खुलकर क्यों नहीं रखते? उन्होंने कहा, “भगवान श्रीराम का जन्मस्थान नेपाल में है, तो फिर इसे कहने में डर कैसा? आखिर किससे डरते हैं हमारे नेता?”

ओली ने कहा कि इस ऐतिहासिक सच्चाई को पूरी दुनिया के सामने लाना चाहिए और नेपाल को गर्व के साथ इसका प्रचार करना चाहिए। उन्होंने नेपाल के अन्य नेताओं से अपील की कि वे इस विषय को लेकर चुप्पी तोड़ें और देश की असली पहचान को सामने लाएं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पीएम ओली इस तरह के बयान दे चुके हैं, जो भारत-नेपाल संबंधों में हलचल मचा चुके हैं। एक बार फिर उनके बयान से राजनीतिक माहौल गरमा सकता है।

BOMB

इजराइल के पांच सैनिकों की बेत हनौन में दर्दनाक मौत, गाजा में बम धमाके से मचा कोहराम

व्हाइट हाउस में नेतन्याहू-ट्रंप की मुलाकात: ईरान पर ‘ऐतिहासिक जीत’ का जश्न, ट्रंप को नोबेल के लिए नामित किया