श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर और द्वितीय तल की नई तस्वीरें जारी

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर और द्वितीय तल के नवीन चित्र जारी किए हैं। मंदिर निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर के शिखर और द्वितीय तल का निर्माण निर्धारित योजना के अनुसार हो रहा है। प्रत्येक कार्य के लिए समय सीमा तय की गई है, और निर्माण इकाई गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए प्रयासरत है। ट्रस्ट का लक्ष्य है कि शेष बचा लगभग 4% कार्य हर हाल में जून तक पूरा कर लिया जाए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में भी इस प्रतिबद्धता को दोहराया गया था।

मणिपुर में छह उग्रवादी कैडर गिरफ्तार

बिहार ने मनाया 113वां स्थापना दिवस, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं