मुंबई। जुलाई महीने के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने शुरुआत में उत्साह दिखाया, लेकिन जल्द ही उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया। सोमवार की सुबह बाजार ने मजबूती के साथ कदम रखा, लेकिन शुरुआती घंटे में ही बिकवाली के दबाव ने सेंसेक्स और निफ्टी को लाल निशान में धकेल दिया। हालांकि यह गिरावट ज्यादा देर टिक नहीं पाई और निवेशकों की ताजगी भरी लिवाली ने बाजार को फिर से हरे निशान में पहुंचा दिया।
सुबह 10 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 142.07 अंकों की मजबूती के साथ 83,748.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दिन की शुरुआत इसने 79.20 अंकों की तेजी के साथ 83,685.66 पर की थी, लेकिन जल्द ही बिकवाली के चलते 83,597.51 अंक तक फिसल गया। ठीक इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी शुरुआत में 25,551.35 के स्तर पर खुला, कुछ ही पलों में गिरकर 25,513.80 तक पहुंचा, लेकिन फिर संभलते हुए 38.65 अंकों की बढ़त के साथ 25,555.70 पर ट्रेड करता दिखा।
बाजार की इस रिकवरी में कुछ दिग्गज शेयरों का बड़ा योगदान रहा। अपोलो हॉस्पिटल, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में 0.93% से लेकर 4.11% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, एक्सिस बैंक, ट्रेंट लिमिटेड, सन फार्मा, एटरनल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.12% तक की गिरावट नजर आई।
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, बाजार में 2,392 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,537 शेयर हरे निशान में और 855 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में खरीदारी का जोर बना रहा, जबकि 12 शेयर बिकवाली के दबाव में रहे। निफ्टी की बात करें तो इसके 50 में से 31 शेयर हरे निशान में थे, वहीं 19 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बाजार ने कमजोरी के साथ क्लोजिंग दी थी। सेंसेक्स 452.44 अंक टूटकर 83,606.46 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 120.75 अंक गिरकर 25,517.05 पर बंद हुआ था। ऐसे में आज की रिकवरी बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जा रही है।
बाजार की चाल अब इस बात पर निर्भर करेगी कि लिवाली का यह रुख दिनभर कितना टिकाऊ रहता है, और विदेशी निवेशकों व ग्लोबल संकेतों से किस तरह की दिशा मिलती है।
Ask ChatGPT
