मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी नई घोषणाओं ने आज भारतीय शेयर बाजार की चाल पर भी असर डाला है। हफ्ते की शुरुआत में हल्की तेजी के बाद मंगलवार को निवेशकों ने सतर्कता की मुद्रा अपना ली है। बाजार की शुरुआत थोड़ी कमजोरी के साथ हुई, और दिन चढ़ते हुए इसमें उतार-चढ़ाव का सिलसिला देखने को मिला।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक शुरुआती खरीदारी के दम पर कुछ समय के लिए हरे निशान में जरूर पहुंचे, लेकिन जल्द ही बिकवाली का दबाव बाजार पर हावी हो गया। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स मामूली 15.53 अंकों की तेजी के साथ 83,458.03 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 4 अंकों की गिरावट के साथ 25,457.30 पर।
सेंसेक्स की शुरुआत आज 55.47 अंकों की कमजोरी के साथ 83,387.03 पर हुई, लेकिन शुरुआती खरीदारी ने इसे ऊपर खींचा। वहीं, निफ्टी ने 33.45 अंक टूटकर 25,427.85 से दिन की शुरुआत की थी। एक समय यह 25,495.90 के उच्च स्तर तक गया, लेकिन बिकवाली के दबाव में 25,424.15 तक फिसल गया।
कौन से शेयर चमके, कौन फिसले?
सुबह 10 बजे तक के कारोबार में कोटक महिंद्रा, एटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक जैसे दिग्गज शेयरों ने 3.67% से 0.93% तक की मजबूती दिखाई। वहीं, टाइटन, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, सन फार्मा और एचसीएल टेक जैसे शेयरों में 5.42% से लेकर 0.46% तक की गिरावट दर्ज की गई।
मार्केट की मौजूदा तस्वीर
अब तक के कारोबार में कुल 2,436 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,501 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में थे, जबकि 935 शेयर घाटे के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली हावी रही, जबकि निफ्टी के 50 में से 28 शेयर हरे और 22 लाल निशान में थे।
सोमवार को रहा था सुस्त माहौल
इससे पहले सोमवार को भी बाजार शांत रहा था। सेंसेक्स महज 9.61 अंक की मामूली बढ़त के साथ 83,442.50 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने मात्र 0.30 अंकों की तेजी के साथ 25,461.30 पर कारोबारी दिन का अंत किया था।
बाजार की चाल फिलहाल अनिश्चितता के घेरे में है। निवेशकों की नजर अब आगे आने वाले ग्लोबल संकेतों और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर टिक गई है।