नई दिल्ली। शुरुआती गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में सुधार का रुख देखा गया। अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किए जाने के असर से अन्य वैश्विक बाजारों की तरह भारतीय शेयर बाजार भी कमजोर शुरुआत के साथ खुले। हालांकि, बाजार खुलते ही निवेशकों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे बाजार की स्थिति में सुधार होने लगा।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 0.28% और निफ्टी 0.24% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इस दौरान सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डीज, सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस और टाइटन जैसे प्रमुख शेयरों में 4.22% से 1.20% तक की मजबूती देखी गई, जबकि टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयरों में 3.29% से 2.38% तक की गिरावट दर्ज की गई।
अब तक के कारोबार में 2,444 शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1,400 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 1,044 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर बढ़त में, जबकि 16 शेयर गिरावट में थे। वहीं, निफ्टी के 50 में से 19 शेयर हरे और 31 लाल निशान में नजर आ रहे थे।
सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव
बीएसई सेंसेक्स आज 805.58 अंकों की गिरावट के साथ 75,811.86 पर खुला, लेकिन जल्द ही खरीदारी बढ़ने लगी, जिससे इसमें रिकवरी देखने को मिली। हालांकि, बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बना रहा, लेकिन लगातार लिवाली से सुधार जारी रहा। सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 590 अंकों की रिकवरी के साथ 212.92 अंकों की गिरावट पर 76,404.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, निफ्टी ने भी 182.05 अंकों की गिरावट के साथ 23,150.30 पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन लिवाली बढ़ने से इसमें भी सुधार देखने को मिला। सुबह 10:15 बजे निफ्टी 56 अंकों की गिरावट के साथ 23,276.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी दिन का प्रदर्शन
बुधवार को सेंसेक्स 592.93 अंकों (0.78%) की बढ़त के साथ 76,617.44 पर और निफ्टी 166.65 अंकों (0.72%) की तेजी के साथ 23,332.35 पर बंद हुआ था।