BSE, NSE, MARKET

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल, निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान

नई दिल्ली। आज घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का माहौल बना हुआ है। बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन खुलते ही बिकवाली का दबाव कुछ देर के लिए दिखाई दिया। हालांकि, बाजार में जल्दी ही खरीदी का रुझान बढ़ा और इसके बाद दोनों प्रमुख सूचकांकों में तेजी देखी गई। इस तेजी के चलते सेंसेक्स ने एक बार फिर 80,000 अंक के पार कारोबार शुरू किया। पहले घंटे के बाद सेंसेक्स में 1.07 प्रतिशत और निफ्टी में 0.97 प्रतिशत की मजबूती आई।

दिग्गज शेयरों में रफ्तार, कुछ में गिरावट भी
पहले घंटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के शेयरों में 2.99 प्रतिशत से लेकर 1.51 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। वहीं, दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और इन्फोसिस के शेयरों में 7.62 प्रतिशत से लेकर 0.68 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

निवेशकों का ध्यान बाजार के हलचल पर
आज तक के कारोबार में 2,416 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,285 शेयर हरे निशान में और 1,131 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयरों में लिवाली का दबाव था, जबकि 8 शेयर बिकवाली के दबाव में थे। निफ्टी में भी 50 में से 38 शेयरों ने हरे निशान में बढ़त दिखाई, जबकि 12 शेयर गिरावट में थे।

सेंसेक्स और निफ्टी का शुरुआती प्रदर्शन
बीएसई का सेंसेक्स 131.10 अंक की बढ़त के साथ 79,343.63 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव दिखा, लेकिन महज 10 मिनट में लिवालों ने बाजार को फिर से ऊंचा कर दिया। पहले घंटे के बाद, सेंसेक्स 849.51 अंक चढ़कर 80,062.04 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी ने भी 30.90 अंक की बढ़त के साथ 24,070.25 अंक से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी ने तेजी पकड़ी और 232.25 अंक की उछाल के साथ 24,271.60 अंक के स्तर पर कारोबार करता रहा।

पिछले हफ्ते का बाजार
पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स में 588.90 अंक (0.74 प्रतिशत) की गिरावट आई थी और यह 79,212.53 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 207.35 अंक (0.86 प्रतिशत) की कमी आई थी और यह 24,039.35 अंक पर बंद हुआ था।

आज के रुझान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाजार में निवेशकों का विश्वास वापस लौट रहा है और यह जल्द ही और मजबूत रुझान पकड़ सकता है।

GOLD- SILVER, SONA- CHANDI

सर्राफा बाजार में लगातार गिरावट: सोना और चांदी की कीमतों में कमी

GLOBAL MARKET

ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख