नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज सुबह से ही हलचल भरा माहौल देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन शुरुआती कुछ मिनटों में बिकवाली का दबाव इतना बढ़ा कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक लाल निशान में फिसल गए। हालांकि जल्द ही बाजार में फिर से खरीदारी का जोश लौटा और दोनों इंडेक्स ने जोरदार वापसी करते हुए हरे निशान में अपनी जगह बना ली।
पहले एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स करीब 0.47% की तेजी के साथ 81,379.55 अंक पर और निफ्टी 0.43% की बढ़त के साथ 24,726.85 अंक पर ट्रेड करता नजर आया।
इस दौरान बाजार में एटरनल, डॉ. रेड्डीज, सिप्ला, अदानी पोर्ट्स और ट्रेंट लिमिटेड जैसे दिग्गज शेयरों में 3.80% से 1.43% तक की मजबूती दर्ज की गई। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई लाइफ जैसे शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 2,435 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,802 शेयर हरे निशान में और 633 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 23 और निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी का रुख देखा गया।
आज बीएसई सेंसेक्स 197.83 अंक की छलांग लगाकर 81,196.08 पर खुला था, लेकिन तुरंत बाद 80,983.73 तक फिसला। मगर तेज़ी से वापसी करते हुए सिर्फ पांच मिनट में बाजार फिर से सकारात्मक दायरे में पहुंच गया।
इसी तरह, निफ्टी ने 71 अंकों की बढ़त के साथ 24,691.20 से शुरुआत की थी लेकिन बिकवाली की वजह से ये 24,613.10 तक गिर गया। बाद में जबरदस्त खरीदारी के चलते इसमें दोबारा तेजी आई।
गौरतलब है कि बुधवार को भी बाजार हरे निशान में बंद हुआ था, जब सेंसेक्स 260.74 अंक की तेजी के साथ 80,998.25 और निफ्टी 77.70 अंक की मजबूती के साथ 24,620.20 पर बंद हुआ था।
कुल मिलाकर आज का बाजार उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा, लेकिन निवेशकों की लिवाली ने फिर से रफ्तार पकड़ते हुए बाजार को मजबूती की ओर मोड़ दिया।
