नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स ने रफ्तार पकड़ ली और पहली बार 81,000 अंक के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 24,500 के आंकड़े को पार कर नया मुकाम छू लिया।
सुबह बाजार की शुरुआत मिली-जुली रही। सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिली। शुरुआती बिकवाली के दबाव में बाजार थोड़ी देर के लिए फिसला, लेकिन जल्द ही खरीदारों की जोरदार वापसी ने दोनों इंडेक्स को ऊपर चढ़ा दिया।
सुबह 10:15 बजे तक सेंसेक्स 911 अंक की उछाल के साथ 81,154 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 252 अंक चढ़कर 24,587 पर ट्रेड कर रहा था।
इन शेयरों ने दिखाई दमदार बढ़त: हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेज और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.5% से 3.8% तक तेजी दर्ज की गई।
ये शेयर रहे दबाव में: आयशर मोटर्स, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड और श्रीराम फाइनेंस में 0.2% से 2.3% तक की गिरावट आई।
मार्केट में 2355 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1679 शेयर हरे निशान में और 676 शेयर लाल निशान में नजर आए। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में खरीदारी दिखी, जबकि निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
कल के मुकाबले आज बाजार में नई ऊर्जा दिखी। पिछले सेशन में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 80,242 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 24,334 के स्तर पर ठहरा था।
