भोपाल। मध्यप्रदेश ने एक बार फिर स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में अपना परचम लहराया है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत प्रदेश के 8 शहरों को राष्ट्रीय सम्मान के लिए चुना गया है। इसमें खासतौर पर बुधनी और शाहगंज नगर परिषद को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
इस उपलब्धि पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन-जन का संकल्प बन गया है।
शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “बुधनी को ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटी’ में ‘कंसिस्टेंट परफॉर्मर’ के रूप में नामित किया गया है, वहीं शाहगंज को प्रतिष्ठित ‘प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है। यह जनभागीदारी, प्रशासन की प्रतिबद्धता और सतत प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।”
इन शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच पर सम्मान
17 जुलाई को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
स्वच्छता अवार्ड्स में सुपर लीग श्रेणी के अंतर्गत चुने गए मध्यप्रदेश के तीन शहर हैं:
- इंदौर
- उज्जैन
- बुधनी
वहीं प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड प्राप्त करने वाले शहरों में शामिल हैं:
- भोपाल
- देवास
- शाहगंज
इसके अलावा जबलपुर और ग्वालियर को उनके विशेष प्रयासों के लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
शिवराज ने किया पौधरोपण, पर्यावरण के प्रति दिखाई प्रतिबद्धता
रविवार को शिवराज सिंह चौहान ने अपने दैनिक वृक्षारोपण संकल्प के तहत भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के साथ पौधारोपण किया।
उन्होंने कहा, “पेड़ लगाना सिर्फ पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि भविष्य को संजीवनी देना है। हर पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन का स्रोत है – यानी सांसें रोपना है। आइए, हम सभी हर शुभ अवसर पर पौधरोपण करें और धरती को हरा-भरा बनाएं।”