शिक्षक भर्ती घोटाले पर बीजेपी का ममता सरकार पर हमला, कहा- बंगाल बन चुका है भ्रष्टाचार का अड्डा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुनाए गए फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी सरकार को जमकर घेरा है। शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता और सांसद डॉ. संबित पात्रा ने ममता सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है।

पात्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है, उससे पूरा देश और दुनिया वाकिफ है। ममता बनर्जी की सरकार में भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है और उसका खामियाजा लाखों युवाओं को भुगतना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2016 से 2021 के बीच हुई शिक्षक और नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया को धोखाधड़ी और अयोग्यता से भरा बताया है। इस दौरान करीब 2.3 से 2.4 मिलियन (23 से 24 लाख) युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 25,780 से अधिक लोगों को नियुक्त किया गया।

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि इस भर्ती में इतनी व्यापक धांधली हुई कि इसे “स्कूल भर्ती घोटाले” के नाम से जाना जाने लगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस घोटाले को लेकर स्पष्ट कहा है कि इसमें पारदर्शिता की भारी कमी थी, और पात्रता के मानकों की अनदेखी की गई।

संबित पात्रा ने कहा, “हरियाणा में एक पूर्व मुख्यमंत्री को भर्ती घोटाले के कारण जेल जाना पड़ा। ममता बनर्जी को भी यह सोचना चाहिए कि कानून से कोई ऊपर नहीं है। अगर हम बंगाल में सत्ता में आते हैं, तो ममता बनर्जी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई होगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में कभी शिक्षक वर्ग को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था, लेकिन आज गोल्ड मेडल जीतने वाले भी रोने को मजबूर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 5,000 अपात्र उम्मीदवारों को हटाने का आदेश दिया है, लेकिन ममता सरकार ने घोटालेबाजों को बचाने के लिए पूरे चयनित वर्ग को प्रभावित कर दिया, जिससे 20,000 से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों को नुकसान झेलना पड़ा।

पात्रा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने पैसे लेकर नौकरियां बेचीं, उनके खिलाफ आज तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, जबकि आम युवाओं को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।

ED

आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, रांची समेत देशभर में 21 ठिकानों पर छापेमारी

अनंत अंबानी की द्वारका पदयात्रा में आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री हुए शामिल