विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश की सियासत में आज बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया। शर्मिला आज अमरावती के समीप स्थित उद्दंडारायुनि पालम जाने वाली थीं – वही ऐतिहासिक जगह, जहां 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की नई राजधानी की नींव रखी थी।
शर्मिला के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और बैरिकेड्स लगाकर उन्हें बाहर निकलने से रोका गया। पुलिस का कहना है कि उनके पास कार्यक्रम की अनुमति नहीं है। लेकिन शर्मिला ने इस कदम को लोकतंत्र का गला घोंटने की साजिश बताया है।
उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा, “क्या एक पीसीसी अध्यक्ष के रूप में मुझे अपने ही कार्यालय या किसी सार्वजनिक स्थल पर जाने का हक नहीं है? यह कैसा लोकतंत्र है?” शर्मिला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री से सीधे सवाल किया –
“मुख्यमंत्री जी, आपने मुझे नजरबंद क्यों किया? किस बात का डर है आपको? आंध्र प्रदेश की जनता को जवाब दीजिए।”
उनका यह तीखा विरोध अब सियासी तूल पकड़ता दिख रहा है। कांग्रेस इसे विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश बता रही है।
