विशाखापट्टनम मंदिर हादसे पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भावुक, मृतकों के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित प्रसिद्ध सिम्हाचलम मंदिर में चंदनोत्सवम के पावन अवसर पर मची भगदड़ और दीवार गिरने से मचे हाहाकार ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए बड़ा मुआवजा घोषित किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

यह हादसा सिंहगिरी बस स्टैंड से ऊपर मंदिर के रास्ते में, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने हुआ, जहां 300 रुपये की विशेष कतार सुविधा उपलब्ध थी। मंगलवार आधी रात जब बारिश के बीच हजारों श्रद्धालु ‘असली दर्शन’ के लिए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक मंदिर की दीवार गिर पड़ी। घटना रात करीब 3 बजे की है, जब कतार में खड़े लोगों के पास निकलने का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं था।

मंदिर, जिसे श्रद्धा से सिंहाद्री अप्पन्ना स्वामी मंदिर भी कहा जाता है, एक पहाड़ी पर स्थित है और साल में एक बार चंदनोत्सवम के दिन भगवान वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के बिना श्रृंगार के दर्शन कराए जाते हैं।

घटना के बाद विशाखापट्टनम के कलेक्टर हरेनधीर प्रसाद और पुलिस कमिश्नर शंखब्रत शर्मा मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

PM MODI

प्रधानमंत्री मोदी ने दी अक्षय तृतीया और बसव जयंती की शुभकामनाएं

PM MODI, SAD

कोलकाता होटल अग्निकांड: PM मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की सहायता