वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया ने बाबा महाकाल के दर्शन कर की पूजा-अर्चना

भोपाल। सोलहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर में सपत्नीक भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह में पंचामृत अभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी घनश्याम शर्मा ने पूजन संपन्न कराया। उनके साथ वित्त आयोग के सचिव कुमार विवेक ने भी बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की।

पूजा के बाद डॉ. पनगढ़िया ने नंदी हॉल में विराजमान नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर प्रबंधन समिति की ओर से संभाग आयुक्त संजय गुप्ता और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उन्हें शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद डॉ. पनगढ़िया ने अपनी पत्नी के साथ शक्ति पीठ हर सिद्धि मंदिर में माँ हर सिद्धि की पूजा-अर्चना की और महाकाल लोक का अवलोकन किया।

खेल के मैदान में नई ऊंचाइयां छू रही हैं बिहार की बेटियां

इंदौर की स्वच्छता मॉडल का साक्षी बना सोलहवें वित्त आयोग का दल