विजयपुरा: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में तेलंगाना के गडवाल निवासी और केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक टी. भास्करन, उनकी पत्नी पवित्रा, बेटा अभिराम और बेटी जोसना शामिल हैं। इसके अलावा विजयपुरा जिले के होर्टी गांव निवासी स्कॉर्पियो चालक विकास शिवप्पा मकानी और कलगुटागी थांडा के निजी बस चालक बसवराज राठौड़ भास्कर की भी जान चली गई। हादसे में घायल हुए भास्करन के दूसरे बेटे प्रवीण तेजा और लॉरी चालक चन्नबसव सिद्दप्पा का इलाज चल रहा है।
यह भयावह हादसा विजयपुरा के पास मनागोली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-50 (एनएच-50) पर उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने नियंत्रण खोकर पहले डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही मुंबई-बल्लारी मार्ग की एक प्राइवेट बस और लॉरी से जा भिड़ी। स्कॉर्पियो में सवार सभी पांच लोगों और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुटे और सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर कुछ घंटों बाद नियंत्रित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
