TRUMP, US, DONALD

‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना कानून: ट्रंप ने बताया अमेरिका के नए स्वर्ण युग की शुरुआत

वॉशिंगटन। अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर दस्तखत कर इसे कानून का दर्जा दे दिया है। व्हाइट हाउस में आयोजित भव्य समारोह के दौरान ट्रंप ने इस ऐतिहासिक बिल को स्वीकृति दी, जिसे एक दिन पहले ही प्रतिनिधि सभा में पारित किया गया था।

समारोह में ट्रंप ने गर्व से कहा, “मैंने कभी देश को इतना खुश नहीं देखा। लोग आज पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं—चाहे वो सैनिक हों, आम नागरिक या विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोग।”

इस खास मौके पर ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून (साउथ डकोटा) और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन (लुइसियाना) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “ये दोनों एक ऐसी अजेय जोड़ी हैं, जिनके प्रयासों से यह बिल संभव हुआ।”

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने इसे ट्रंप की चुनावी नीतियों का सार बताया और इसे अमेरिकी जनता की जीत करार दिया।

इस कानून के ज़रिए टैक्स में बड़ी कटौती, संघीय खर्च में कमी और बॉर्डर सिक्योरिटी व पेंटागन को अतिरिक्त फंडिंग का रास्ता साफ हुआ है। गुरुवार को हाउस रिपब्लिकन ने इस व्यापक पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसे इससे पहले सीनेट ने भी पारित कर दिया था।

ट्रंप ने इस बिल को अमेरिका के “नए स्वर्ण युग की शुरुआत” बताया। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर उन्होंने लिखा,
“हमारा देश पहले से कहीं अधिक समृद्ध, सुरक्षित और गर्व से भरा होगा। यह कानून हमारे वादों को निभाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बधाई हो अमेरिका!”

ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि शनिवार शाम व्हाइट हाउस में एक विशेष साइनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी कांग्रेस सदस्यों और सीनेटरों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन को स्वतंत्रता और ‘नए अमेरिका’ की एकजुटता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

टेक्सास में तबाही: बाढ़ से 13 की मौत, समर कैंप के 20 से ज्यादा बच्चे लापता

पाकिस्तान में फिर उफना बलूचिस्तान का जख्म: दो युवकों को सेना ने उठाया, बंद रही आधा प्रांत