वक्फ संशोधन बिल को कोर्ट में चुनौती देगा ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड: मौलाना खालिद

लखनऊ। ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने गुरुवार को लखनऊ में कहा कि वक्फ संशोधन बिल के राज्यसभा में पारित होने के बाद बोर्ड इसे अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।

मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर इस बिल का विरोध नहीं किया, जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि इस संशोधन के लागू होने से उत्तर प्रदेश की 98 प्रतिशत वक्फ संपत्तियां प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि वे राजस्व रिकॉर्ड में पंजीकृत नहीं हैं, जबकि केवल 2 प्रतिशत संपत्तियां ही सुरक्षित रह सकती हैं।

विशाखापट्टनम में भारत-अमेरिका संयुक्त जल-थल अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ’ शुरू

गुजरात में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर