वक्फ विधेयक पारित होने पर बोले प्रधानमंत्री मोदी – अब बनेगा अधिक दयालु और समावेशी भारत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वक्फ संशोधन विधेयक-2025 के संसद से पारित होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश अब एक ऐसे युग में प्रवेश कर रहा है, जहां व्यवस्थाएं अधिक आधुनिक, पारदर्शी और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होंगी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर कहा, “अब हम एक अधिक मजबूत, अधिक समावेशी और अधिक दयालु भारत का निर्माण कर सकते हैं, जहां प्रत्येक नागरिक की गरिमा सर्वोपरि होगी।”

प्रधानमंत्री ने लिखा कि वक्फ व्यवस्था में वर्षों से पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव रहा है, जिससे विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, गरीब और पसमांदा मुस्लिम समुदायों को नुकसान पहुंचा। उन्होंने भरोसा जताया कि नया कानून पारदर्शिता बढ़ाएगा और लोगों के अधिकारों की रक्षा करेगा।

मोदी ने आगे लिखा, “संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा जो लंबे समय से समाज के हाशिये पर थे।”

‘भारत कुमार’ मनोज कुमार का निधन, प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरे देश ने दी श्रद्धांजलि

ED

आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, रांची समेत देशभर में 21 ठिकानों पर छापेमारी