लॉर्ड्स टेस्ट: चोटिल बेन स्टोक्स ने दिखाया जज्बा, इंग्लैंड को उनके फिट होने की उम्मीद

लंदन। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के लिए एक ओर जहां जो रूट की शानदार पारी राहत लेकर आई, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स की चोट ने चिंता बढ़ा दी है। जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के चलते स्टोक्स पूरे दिन लंगड़ाते हुए नजर आए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और नाबाद 39 रन बनाकर डटे रहे।

मैच के बाद इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने कहा कि टीम स्टोक्स की जल्द वापसी की दुआ कर रही है। उन्होंने कहा, “आशा है कि स्टोक्स जल्द फिट होकर वापस आएंगे, क्योंकि ये टेस्ट और आगे आने वाले मुकाबले बेहद अहम हैं।”

पोप ने यह भी स्पष्ट किया कि स्टोक्स को और ज्यादा तकलीफ न हो, इसके लिए फिजियो और डॉक्टर मिलकर प्लान बना रहे हैं। “मैं खुद भी यह सुनिश्चित करूंगा कि वह खुद को ज़्यादा नहीं थकाएं,” पोप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा।

गौरतलब है कि स्टोक्स इस सीरीज में अब तक बल्ले से जूझते नजर आए हैं, और लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उनका 39 रन इस सीरीज का सर्वोत्तम स्कोर है। गेंदबाजी में वह असरदार रहे हैं, लेकिन मौजूदा चोट उनकी ऑलराउंड भूमिका पर असर डाल सकती है।

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 99 रन की शानदार पारी खेली, और वह अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं। इंग्लैंड ने पहले दिन 4 विकेट पर 251 रन बनाए।

भारत के गेंदबाजों ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन इंग्लैंड ने संयम और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। पोप ने भी 104 गेंदों पर 44 रन बनाए और कहा, “आज हमने परिस्थिति के अनुसार खेला, आमतौर पर हम आक्रामक होते हैं, लेकिन आज संयम दिखाया।”

उन्होंने आगे कहा, “251 रन अच्छी शुरुआत है। उम्मीद है कि हम इसे 400-500 तक ले जाएंगे। पिच चुनौतीपूर्ण थी और भारत ने शानदार गेंदबाजी की। पहले दिन की स्थिति से हम संतुष्ट हैं।”

दो देशों की टीमों में चमक बिखेरने वाले पीटर मूर ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

SAWAAN, GOD

सावन 2025 का आगाज़: अबूझ मुहूर्त में शिव भक्ति का आरंभ, जानें पूजा का महत्व, विधि और व्रत की संपूर्ण जानकारी