लखनऊ बस हादसा: दो मासूमों समेत पांच की जलकर मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किसान पथ पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस (UP ATA 6372) में भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में सब कुछ राख में बदल दिया। जलते हुए बस में फंसे लोग मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन कई की किस्मत ने साथ नहीं दिया।

पुलिस और दमकल विभाग की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। जब बस की खिड़कियाँ तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया, तब उसमें पांच जले हुए शव मिले। मृतकों में एक महिला, एक किशोरी, एक युवक और दो मासूम बच्चे शामिल हैं।

मरने वालों की पहचान:

  • लख्खी देवी (55) पत्नी अशोक मेहता
  • सोनी (26) पुत्री लख्खी देवी
  • मधुसूदन (21)
  • देवराज (03) पुत्र रामलाल
  • साक्षी (02)

ड्राइवर-कंडक्टर हादसे के बाद फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

क्या हुआ उस सुबह?
लगभग 80 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग लगते ही बस करीब एक किलोमीटर तक जलती हुई दौड़ती रही। उस वक्त की चीख-पुकार और अफरा-तफरी के मंजर ने राहगीरों के रोंगटे खड़े कर दिए।

मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक, “कई यात्रियों का सामान और जरूरी दस्तावेज भी आग की भेंट चढ़ गए। जो लोग बाहर निकल पाए, वे चमत्कारिक रूप से बचे हैं।”

ARMY

जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शुरू, इलाके में गूंजीं गोलियों की आवाजें

army

त्राल में बड़ा आतंकी सफाया: सुरक्षाबलों ने तीन दहशतगर्दों को किया ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी