RAHUL GANDHI

राहुल गांधी का सरकार पर तीखा वार – “हमले से पहले पाकिस्तान को क्यों दी गई जानकारी?”

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पर करारा हमला बोला है। उन्होंने सीधे सवाल दागते हुए पूछा – “पाकिस्तान को हमले से पहले सूचना क्यों दी गई? क्या इससे हमारे विमान नष्ट हुए?” राहुल ने इसे “गंभीर अपराध” करार दिया और कहा कि देश को इस सच्चाई को जानने का पूरा हक है।

राहुल गांधी ने इससे पहले भी शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर विदेश मंत्री के बयान को आधार बनाकर सवाल उठाए थे। सोमवार को उन्होंने अपनी बात को और तीखा करते हुए कहा –
“जयशंकर की चुप्पी शर्मनाक है। मैं फिर पूछता हूं – हमने कितने विमान गंवाए क्योंकि पाकिस्तान को पहले ही सूचना दे दी गई थी?”

दरअसल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में दिए बयान में कहा था कि भारत द्वारा किए गए एक सैन्य ऑपरेशन की शुरुआत में ही पाकिस्तान को यह बताया गया था कि “हम आतंकवादियों के ढांचे को निशाना बना रहे हैं, पाकिस्तानी सेना को नहीं। सेना चाहे तो बाहर रह सकती है।”

अब इस बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरा। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल दागते हुए कहा –
“क्या विदेश मंत्री को इतना भरोसा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शांत बैठने को कहेगा? इसे कूटनीति नहीं, मुखबिरी कहा जाता है।”

खेड़ा ने कहा कि विदेश मंत्री खुद स्वीकार कर चुके हैं कि हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित किया गया। उन्होंने सवाल उठाया –
“क्या मसूद अज़हर को फिर से बचाने की साज़िश थी? पहले कंधार में छोड़ा, अब पहले से खबर देकर उसे छुपने का मौका दिया?”

कांग्रेस का कहना है कि इस पूरे मामले पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए, नहीं तो यह राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ माना जाएगा।

पंजाब में बड़ी सेंध: गुरदासपुर से दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आईएसआई के इशारों पर लीक कर रहे थे सैन्य राज़!

DHRUV RATHEE, YOUTUBE

ध्रुव राठी के वीडियो पर SGPC का फूटा गुस्सा, सिख इतिहास के साथ ‘छेड़छाड़’ का आरोप