राहुल गांधी का बिहार दौरा: ‘रोजगार दो, पलायन रोको यात्रा’ में होंगे शामिल

पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज तीसरी बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वे जनवरी और फरवरी में भी राज्य का दौरा कर चुके हैं।

राहुल गांधी आज सुबह करीब 9:45 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। वहां वे ‘रोजगार दो, पलायन रोको यात्रा’ में भाग लेंगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार उनका स्वागत करेंगे।

राहुल गांधी लगभग 10:10 बजे बेगूसराय के उलाव एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और सुभाष चौक से यात्रा में शामिल होंगे। वे करीब 2 से 4 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे। इस दौरान युवाओं से संवाद भी उनका कार्यक्रम है।

दोपहर करीब 1 बजे राहुल गांधी पटना लौटेंगे। थोड़े विश्राम के बाद वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वे ‘बापू के नमक सत्याग्रह से जाति जनगणना तक’ जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे।

इसके बाद वे कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे, जहां वरिष्ठ नेताओं के साथ ‘हर घर झंडा’ अभियान और चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसके पश्चात उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।

बिहार यात्रा से पहले राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर युवाओं को संबोधित करते हुए अपने व्हाइट टी-शर्ट अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे सात अप्रैल को बेगूसराय आ रहे हैं और ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं, ताकि बिहार के युवाओं का संघर्ष और जज़्बा दुनिया को दिखाया जा सके।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने देशव्यापी संघर्ष की घोषणा की

army

पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी, सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की