नई दिल्ली। तेलंगाना के 9वें स्थापना दिवस के मौके पर देश के तीन शीर्ष नेताओं—राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के सभी नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने तेलंगाना के तेज़ विकास और राष्ट्रीय प्रगति में इसके उल्लेखनीय योगदान को सराहा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “तेलंगाना के स्थापना दिवस पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं! यह युवा राज्य अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और तेजी से बढ़ते आर्थिक व तकनीकी विकास के लिए जाना जाता है। मैं कामना करती हूं कि तेलंगाना लगातार तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे।”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपनी शुभकामनाओं में कहा, “तेलंगाना ने अपनी अनोखी सांस्कृतिक पहचान और मजबूत संकल्प के दम पर हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है। मैं आशा करता हूं कि यह राज्य आने वाले वर्षों में और भी ऊंचाइयों को छुएगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के अद्भुत लोगों को मेरी ओर से बधाई। पिछले एक दशक में एनडीए सरकार ने राज्य में ‘जीवन की सुगमता’ बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मैं तेलंगाना के हर नागरिक को सफलता और समृद्धि की कामना करता हूं।”
यह दिन तेलंगाना के लिए गर्व और उल्लास का प्रतीक है। 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत तेलंगाना ने एक स्वतंत्र राज्य के रूप में कदम रखा, और तब से यह राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।
