नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा के लिए हाल ही में नामित चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर इन महानुभावों के योगदान को याद करते हुए उनके चयन को गर्व का विषय बताया।
प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अधिवक्ता उज्ज्वल निकम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका न्यायिक क्षेत्र में समर्पण प्रेरणादायी है। उन्होंने कई जटिल और संवेदनशील मामलों में निर्णायक भूमिका निभाई है, खासतौर पर 26/11 मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को फांसी दिलाने में उनकी अहम भागीदारी को देश नहीं भूल सकता।
सी. सदानंदन मास्टर के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका जीवन साहस, संघर्ष और सामाजिक बदलाव का प्रतीक है। शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान अद्वितीय रहा है और वे युवाओं को सशक्त करने के प्रति निरंतर कार्य कर रहे हैं।
हर्षवर्धन श्रृंगला, जो भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं, को पीएम मोदी ने एक कुशल राजनयिक, बुद्धिजीवी और रणनीतिक सोच रखने वाला व्यक्तित्व बताया। उन्होंने विशेष रूप से भारत की विदेश नीति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और जी20 की सफल अध्यक्षता में उनके योगदान की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने इतिहासकार और शिक्षाविद डॉ. मीनाक्षी जैन के शिक्षा, साहित्य, इतिहास और राजनीतिक विज्ञान के क्षेत्र में योगदान को भी विशिष्ट बताया और उनके अकादमिक कार्यों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में इन चारों हस्तियों – उज्ज्वल निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और मीनाक्षी जैन – को राज्यसभा के लिए नामित किया है। इनका अनुभव और विशेषज्ञता निश्चित रूप से संसद में ज्ञान और दृष्टिकोण की नई गहराई लेकर आएगी।