बीकानेर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बड़ी सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान की सरज़मीं पर पहुंचे और धार्मिक आस्था व विकास कार्यों का संगम देखने को मिला। सुबह करीब 10:30 बजे पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरे, जहां राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
एयरबेस से पीएम मोदी सीधे देशनोक पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा भाव से करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में वीर शूरमाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी उन्होंने देखी, जिसमें राजस्थान की वीरगाथा को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया था।
प्रधानमंत्री ने देशनोक रेलवे स्टेशन से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद बच्चों से भी मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा ने बीकानेरवासियों के बीच खासा उत्साह भर दिया और पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
