कोटा। राजस्थान के सुल्तानपुर क्षेत्र के इटावा-धनावा रोड पर मंगलवार सुबह एक कार ने बाइक को रौंद दिया, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्य मृत हो गए। हादसा इतना गंभीर था कि कार और बाइक दोनों सड़क से लगभग पांच फीट दूर जाकर गड्ढे में गिर गए। मृतकों में पति-पत्नी, आठ महीने का बेटा और साले की बेटी शामिल हैं।
डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि इस हादसे में बाइक पर सवार सभी चार लोग मारे गए। तीन लोग मौके पर ही जान गंवा बैठे, जबकि आठ महीने के बच्चे की अस्पताल में मौत हुई।
यह दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे हुई, जब कार इटावा (कोटा) से सुल्तानपुर की ओर जा रही थी। कार में चार लोग सवार थे, जबकि बाइक पर भी चार लोग थे। यह परिवार सुल्तानपुर से इटावा की तरफ जा रहा था। जब वे मोरपा चौराहे के पास नोताडा नाले के पास पहुंचे, तो तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंद दिया।
बाइक पर भोरां निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29), उसकी पत्नी सितारा (27), आठ महीने का बेटा लईक और बीरा के साले की बेटी जोया (17) सवार थे।
सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर कमलेश जाट और तबरु हुसैन घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल भेजा। बीरा उर्फ लियाकत सिमलिया वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था।
हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान की। एक साथ चार शव देखकर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।